नई दिल्ली। व्हॉट्सएप ने गुरुवार को कहा कि वह अपने व्हॉट्सएप खातों को कंप्यूटर से जोड़ने वाले प्रयोगकर्ताओं के लिए एक अतिरिक्त बायोमीट्रिक सुरक्षा परत (लेयर) लाने जा रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि नए सुरक्षा फीचर के तहत वह मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध चेहरे या फिंगरप्रिंट के अनलॉक का इस्तेमाल करेगी।
व्हॉट्सएप ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, व्हॉट्सएप वेब या डेस्कटॉप को अपने व्हॉट्सएप खाते से जोड़ने के लिए आपको अपने फोन पर चेहरे या फिंगरप्रिंट अनलॉक का इस्तेमाल करना होगा। उसके बाद आपको फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जिससे बाद यह कंप्यूटर से जुड़ेगा।