लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी से चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की आवाज उठने लगी और इसका असर उसके द्वारा बनाए गए ऐप्स पर भी पड़ा। चीनी ऐप TikTok भारतीय यूजर्स में काफी लोकप्रिय है। चीन के प्रोडक्ट्स के बॉयकाट का असर इस ऐप पर भी पड़ा। इसी बीच TikTok की तरह एक देसी ऐप ‘Chingari’ का बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है। Chingari ऐप मित्रो ऐप से भी आगे निकल चुका है।