इस ट्वीट से हुआ 31,600 करोड़ का नुकसान

गुरुवार, 30 अप्रैल 2015 (10:51 IST)
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को एक फाइनेन्सियल फर्म सेलेरेटी द्वारा किए गए ट्वीट की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसकी वजह से मंगलवार को ट्विटर के मार्केट शेयर में 18 प्रतिशत की गिरावट आ गई। 
फाइनेंशियल फर्म सेलेरिटी ने मंगलवार को 3 बजकर आठ मिनट से महज तीन सेकंड पहले एक ट्वीट किया। इसमें टि्वटर के निराशाजनक कमाई से जुड़े आंकड़े थे। खास बात यह है कि एक घंटे बाद ही टि्वटर को यह आंकड़े खुद से सार्वजनिक करने थे।
 
सेलेरिटी के मुताबिक, ट्वीट करने के महज 6 सेकंड बाद टि्वटर के शेयर में तेजी से गिरावट आई। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने टि्वटर के शेयरों के कारोबार को रोक दिया।
 
शाम चार बजे जब बाजार बंद हुआ तो टि्वटर के शेयर में कुल 18 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी थी। इस वजह से टि्वटर के मार्केट कैप में करीब 5 बिलियन डॉलर (करीब 31600 करोड़ रुपए) की कमी आ गई।  वहीं, को-फाउंडर्स इवान विलियम्स और जैक डोरसी को संयुक्त तौर पर 750 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 4737.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।  

वेबदुनिया पर पढ़ें