ट्विटर मैसेज में अब नहीं रहेगा शब्दों का बंधन

गुरुवार, 13 अगस्त 2015 (17:34 IST)
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्‍विटर ने कहा कि उसने अपने यूजर्स के लिए सीधे संदेश (डायरेक्ट मैसेज) भेजने की अक्षर सीमा को बढ़ा दिया है। अब इसके जरिए 140 की बजाए 10,000 अक्षरों के सीधे संदेश भेजे जा सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में यह बात कही है। कंपनी का कहना है,‘ट्‍विटर ने डायरेक्ट मैसेज के लिए 140 अक्षर सीमा को समाप्त कर दिया है। अब 10,000 अक्षर तक के निजी संदेश भेजे जा सकते हैं।’ उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जून में घोषणा की थी कि वह अपने सीधे संदेश फीचर में 140 अक्षरों की सीमा समाप्त करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें