अब धीमा नहीं होगा इंटरनेट, आया यूसी ब्राउजर का नया वर्जन

सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (16:55 IST)
नई दिल्ली। मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली कंपनी यूसीवेब इंडिया ने आसान और तेज सर्फिंग के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट पर लोकप्रिय यूसी ब्राउजर का नया संस्करण यूसी ब्राउजर 10.7 पेश किया।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक केनी ये ने इसे पेश करते हुए कहा कि यूसी ब्राउजर का नया संस्करण वेब कंटेंट ढूंढने के लिए ब्राउजर के अलग-अलग पेज पर उपलब्ध वेबसाइट के लिंक ऑइकन को अपनी जरूरत के हिसाब से मेन पेज पर लाने की आजादी देता है।

साथ ही ब्राउजर इस्तेमाल करने वालों के लिए बैकग्राउंड बदलने के लिए इंबिल्ट इमेज के चयन का विकल्प होगा।
 
उन्होंने कहा कि सी ब्राउजर क्लाउड कम्प्यूटिंग पेश करने वाला पहला मोबाइल ब्राउजर है। इसका नया संस्करण बाजार में कंपनी की उपस्थिति और मजबूत करने में मददगार साबित होगा। ब्राउजर के रोजाना सक्रिय यूजरों की संख्या 10 करोड़ है और हम उन्हें और बेहतर फीचर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें