गूगल अपनी मशीनी और तकनीकी क्षमताओं से वीडियो का आकलन करेगा और फिर उस पूरे वीडियो में से 6 सैकंड के चुनिंदा फुटेज लेकर उसका प्रिव्यू बना देगा, जिससे उपयोगकर्ता यह तय कर सके कि उसे वीडियो देखना है या नहीं।
गूगल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर एमली मॉक्सले ने कहा कि इसमें वेब पर मौजूद सारे वीडियो सर्च में दिख सकेंगे और उनका प्रीव्यू बनेगा। हालांकि नए वीडियो का प्रिव्यू बनने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि सर्वर नए वीडियो का प्रिव्यू बनाने में कुछ समय लग सकता है।