Vivo ने भारत में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएच बैटरी के साथ ऑल-न्यू वीवो वाई 50 (Vivo y50) लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपए है। स्मार्टफोन 8जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ में उपलब्ध होगा।
स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोन आइरिश ब्लू और पर्ल वाइट रंगों में मिलेगा। स्मार्टफोन की बिक्री 10 जून से ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटोल स्टोर से शुरू होगी। फोन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.53 इंच का आईव्यू डिस्प्ले दिया है, जो 90.7 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फुलएचडी प्लस स्क्रीन मिलती है।
पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन : स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एफ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बूके और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है।