क्या आपको पता हैं व्हाट्‍सएप के नए फीचर्स

शुक्रवार, 7 अगस्त 2015 (14:31 IST)
व्हाट्‍सएप में अब वीडियो चैट बैकअप समेत लोकेशन शेयर, डायरेक्ट कॉन्टेक्ट शेयर तथा बेहतरीन वॉइसओवर सपोर्ट जैसे कई सारे नए फीचर्स आए हैं। व्हाट्सएप में ये नए फीचर्स फिलहाल एपल आईओएस वाले गैजेट्स के लिए हैं। 
पुराने मैसेज होंगे अपलोड : आईओएस के लिए आए इस व्हाट्सएप अपडेट में आप कॉन्टेक्टस को कॉन्टेक्ट लिस्ट से सीधे ही शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप एपल मैप्स लोकेशंस को भी सीधे ही शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अब आप जैसे ही व्हाट्सएप चैट्स स्क्रोल डाउन करेंगे तो पुराने मैसेजेज अपने आप लोड होकर सामने आते जाएंगे।   अगले पन्ने पर, यह ऑप्शन भी है बेहतरीन.. 
 
कस्टम नोटिफिकेशन का भी आया ऑप्शन : नए व्हाट्सएप अपडेट में कस्टम नोटिफिकेशंस का फीचर भी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा आपके फ्रेंड्स के द्वारा भेजे नोटिफिकेशंस से विशेष हिस्सा सलेक्ट कर सकते हैं। सलेक्टेड एरिया हरे रंग के सर्कल में दिखेगा जो आपके लिए रिमाइंडर का काम करेगा।
अगले पन्ने पर, चैट हो जाएगा म्यूट...
 
 
चैट को कर सकते हैं म्यूट :  व्हाट्सएप ने नए अपडेट में अब कुछ समय के चैट म्यूट करने का ऑप्शन भी दिया है। इसके अलावा चैट के लिए आप स्फेशिफिकेशन रिंगटोन पिक करने, वाइब्रेशन लैंग्थ, नोटिफिकेशन एलईडी लाइटस तथा पॉपअप आदि भी सलेक्ट कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें