सावधान...आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो सकता है सार्वजनिक

व्हाट्‍सएप कई लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। व्हाट्‍सएप पर व्यापार, एकैडमिक से लेकर गोपनीय मैसेज होते हैं, लेकिन अगर आपको कहा जाए कि आपके व्हाट्‍सएप मैसेज सार्वजनिक हो सकते हैं तो आपका हैरान होना स्वाभाविक है। जी हां, ऐसा हो सकता है, लेकिन इससे बचने का तरीका भी है।  


 
 
व्हाट्सएप की नई टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करने के पहले सावधान हो जाएं.... बिना देखे 'एग्री' प्रेस करने से पहले 'रीड मोर' ऑप्शन पर प्रेस करें। 'शेअर माय व्हाट्सएप अकाउंट इंफर्मेशन विथ फेसबुक' लिखे हुए बॉक्स को अनचेक करें। 
 
चिंता न करें अगर आपने पहले ही इन नई टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार कर लिया है। आपके पास अभी भी 30 दिन है इससे बाहर निकलने के लिए। एप के सैटिंग मेनू में जाएं, फिर अकाउंट टैब प्रेस करें। यहां से आप 'शेअर माय अकाउंट इंफो' वाले बॉक्स को अनचेक कर दें। इसके बाद आपके व्हाट्सएप का यूजर डाटा फेसबुक के साथ शेअर होना बंद हो जाएगा।  

वेबदुनिया पर पढ़ें