आने वाला है व्हाट्‍स एप प्लस, जानें क्या होंगे फीचर्स

व्हाट्‍स एप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। सोशल मीडिया के लिए नया व्हाट्‍सएप एक नए मैसेंजर पर काम कर रहा। इसे 'व्हाट्सएप प्लस' का नाम दिया गया है।

अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं कि 'व्हाट्सएप प्लस' में क्या खूबी होगी लेकिन खबरों के अनुसार 'व्हाट्सएप प्लस' में नए स्मालीज़ होंगे जो आपकी भावनाओं को और ज्यादा अच्छे से पेश कर सकेंगे। अगले पन्ने पर, ये होगा खास...

इसमें नई थीम्स का भी ऑप्शन होगा जिन्हें आप अपने मूड के हिसाब के बदल सकेंगे। इसके साथ ही 'व्हाट्सएप प्लस' में आपके पास मैसेंजर के जरिए ही बड़ी फाइल्स शेयरिंग का ऑप्शन भी होगा।

कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप ने 'डबल ब्लू टिक्स' फीचर लॉन्च किया था जिससे आपने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा है उसने मैसेज पढ़ा या नहीं यह पता चल जाता था। व्हाट्सएप के इस फीचर को यूजर्स का मिलाजुला रिस्पांस मिला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें