इस फीचर को वॉट्सएप के सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। फीचर को हाल ही में केवल एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इस फीचर को एंड्रॉयड के बाकी यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है।
WhatsApp के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करना होगा जिससे आपको वॉट्सएप बीटा का एक्सेस मिल सके। आप चाहें तो वॉट्सएप के बीटा वर्जन वाले ऐप को एपीके मिरर से भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन हम आपको यह सलाह देंगे की एपीके वर्जन को डाउनलोड न करें क्योंकि यह आपके स्मार्टफोन के लिए सुरक्षित नहीं होता है।