अब 7 दिन में गायब हो जाएगा मैसेज, WhatsApp में लांच हुआ नया फीचर

बुधवार, 18 नवंबर 2020 (17:08 IST)
WhatsApp ने कुछ ही दिन पहले Disappearing messages फीचर की घोषणा की थी। अब इस फीचर को सभी एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। फीचर को Enable (ऑन) करने के बाद आपके व्‍हाट्सएप के मैसेज गायब हो जाएंगे। यूजर इस फीचर का कभी भी प्रयोग कर सकते हैं। एक बार इस फीचर को ऑन करने के 7 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएंगे। यूजर एक बार इस फीचर को ऑन करने के बाद इसे कस्‍टमाइज नहीं कर पाएंगे।
ALSO READ: LoC पर हिमस्खलन से सीमा चौकी नष्ट, 1 जवान शहीद, 2 लापता
इस फीचर को यूज करने के बाद यूजर को मैसेज डिलीट करने का टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस फीचर को वन-ऑन-वन चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी एक्टिव किया जा सकता है। हालांकि ग्रुप चैट के लिए इस फीचर का इस्‍तेमाल केवल एडमिन ही कर सकता है।
 
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp का लेटेस्‍ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इस फीचर को ऑन करने के बाद Whatsapp आपको नोटिफाई करेगा। हालांकि चैटिंग में दूसरा व्यक्ति अपनी तरफ से इस फीचर को Disable कर सकता है। फीचर की खूबी यह है कि 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलने पर वह गायब हो जाएगा। हालांकि नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं करने पर आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे।
ALSO READ: पोप फ्रांसिस ने लाइक की बिकिनी मॉडल की तस्वीर, मचा बवाल
डिसअपेयरिंग मैसेज को quote करके यूजर किसी को जवाब देता है तो 7 दिन के बाद quoted text चैट में मौजूद रहेगा। साथ ही अगर डिसएपयरिंग मैसेज को ऐसे यूज़र को फॉरवर्ड किया जाता है जिसका ‘डिसअपेयरिंग' फीचर OFF होगा तो वहां मैसेज गायब नहीं होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी