WhatsApp पर नया फीचर, दूसरे यूजर से कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

बुधवार, 31 मई 2023 (19:06 IST)
WhatsApp rolling out screen sharing feature : अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च करता रहता है। हाल ही में आए नए फीचर में स्क्रीन-शेयरिंग की सुविधा शामिल है। इसकी टेस्टिंग वर्तमान में एंड्रॉयड डिवाइसेज पर हो रही है। यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपने स्मार्टफोन स्क्रीन को दूसरों के साथ शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है। इससे कंटेंट शोकस करना या किसी अन्य यूजर से सहायता पाना आसान हो जाएगा।
 
कैसे करें इंस्टॉल : WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जो यूजर्स अपने डिवाइस में WhatsApp का लेटेस्ट बीटा वर्जन (2.23.11.19) इंस्टॉल कर चुके हैं तो उनके लिए स्क्रीन-शेयरिंग फीचर गूगल प्ले स्टोर पर पहले से ही उपलब्ध है। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के नीचे एक नया ऑइकॉन नजर आएगा, जो कि यूजर्स को स्क्रीन शेयरिंग शुरू करने की सुविधा देता है।

इस आइकन पर क्लिक करके एक पॉपअप मीनू यूजर्स को यह जानकारी देते हुए स्क्रीन शेयरिंग करने की सुविधा प्रदान करता है कि उनकी स्क्रीन का कंटेंट कॉल पर अन्य लोगों को नजर आएगा। इस फीचर पर यूजर्स का पूरा कंट्रोल होता है और जब चाहें 'स्टॉप शेयरिंग' बटन पर क्लिक करके आसानी से शेयरिंग को बंद भी कर सकते हैं। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी