WhatsApp पर अब पता चल जाएगी मैसेज की अ‍सलियत, आ रहा है यह फीचर

सोमवार, 11 जून 2018 (11:49 IST)
सोशल मैसेजिंज एप व्हाट्‍सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जिससे यह पता चल सकेगा कि आपके पास जो मैसेज आया है वह किसी ने टाइप करके भेजा है या फारवर्ड किया गया है। इस तरह से आप मैसेज फार्वड करने वाले के बारे में पता लगा सकते हैं।

फिलहाल यह फीचर केवल बीटा वर्जन में रोल आउट किया गया है। बीटा टेस्टिंग होने के बाद इस फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की टेस्टिंग एंड्राइड डिवाइस के लिए किया जा रहा है। हाल ही में इस फीचर को एंड्रॉयड वर्जन 2.18.179 में देखा गया है।

जब यूजर कोई मैसेज सेलेक्ट करके उसे फार्वड करेगा तो भेजे गए यूजर्स के पास मैसेज के ऊपर फार्वाडेड लिखा हुआ आ जाएगा। इससे यह पता लग जाएगा की मैसेज फारवर्ड किया गया है। हांलाकि अगर आप कोई मैसेज कॉपी करने के बाद यूजर्स को पेस्ट करके भेजेंगे तो फार्वाडेड लिखा हुआ नजर नहीं आएगा।
 
मीडिया विजिबिलिटी और कांटेक्ट शॉर्टकर्ट को भी व्हाट्‍सएप ने रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ये फीचर्स व्हाट्‍सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.18.159 पर उपलब्ध है। मीडिया विजिबिलिटी फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने मीडिया की विजिबिलिटी सेट कर सकेंगे।

इस फीचर में यूजर को व्हाट्‍सएप के सेटिंग्स में मीडिया को मोडिफाई और सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद यूजर्स व्हाट्‍सएप से डाउनलोडेड मीडिया को देख सकेंगे। अगर यूजर्स इस ऑप्शन को डिसेबल कर देते हैं तो व्हाट्‍सएप पर डाउनलोड मीडिया को गैलरी में नहीं देखा जा सकेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी