पिछले वर्ष अक्टूबर में मीडिया ने यह रिपोर्ट आई थी कि चर्चित मैसेजिंग एप whatsapp के स्टेटस फीचर में जल्द ही विज्ञापन जुड़ने वाला है। whatsapp स्टेटस फीचर यूजर्स को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। ये स्टेटस 24 घंटे में गायब हो जाता है।
WABetaInfo ने इस जानकारी दी थी कि whatsapp बीटा वर्जन 2.18.305 पर स्टेटस में विज्ञापन नजर आ रहे हैं। हालांकि ये अब नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन भविष्य में विज्ञापन देखा जा सकता है। whatsapp पर ये विज्ञापन फेसबुक के एडवर्टाइजमेंट सिस्टम के मुताबिक नजर आएंगे। इससे मैसेजिंग एप का प्रयोग कर व्यापारी अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं।
फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग के इस कदम के कारण whatsapp मैसेजिंग सर्विस के को फाउंडर ने कंपनी छोड़ दी थी। फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में ब्रायन एक्टन ने कहा था कि जुकरबर्ग मैसेजिंग सर्विस के जरिए पैसा बनाने में लगे हुए हैं। उनके विज्ञापन को टार्गेट करना की वजह से नाखुश हुआ। अभी इंस्टाग्राम पर न्यूज फीड में विज्ञापन दिखाई देते हैं। ऐसे ही whatsapp स्टेटस में भी जल्द ही विज्ञापन नजर आने लगेंगे।