फैक्टर डेली की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप में यूपीआई पेमेंट की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है इसके पेमेंट का ऑप्शन दिख रहा है। नवंबर के पहले सप्ताह में व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर पेमेंय फीचर की टेस्टिंग होगी और महीने के अंत या दिसंबर में फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में व्हाट्सएप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद व्हाट्सएप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंकों से बात कर रहा है। (एजेंसियां)