एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक WhatsApp ने अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए बताया कि ग्रुप एडमिन की फोनबुक में उस यूजर का नंबर Save होना चाहिए और अगर यूजर 2 बार ग्रुप से बाहर (Exit) निकलता है, तो उसे तीसरी बार जोड़ा नहीं जा सकता है।
हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि यूजर के 2 बार ग्रुप छोड़ने के बाद भी कोई दूसरा एडमिन उसे वापस उस ग्रुप में जोड़ लेता है। इतना ही नहीं, यूजर को दूसरे नंबर से बनाए गए नए ग्रुप में एड कर लेने का प्रयास भी किया जाता है।