WhatsApp पर आ रहा है यह फीचर, आपकी इजाजत के बिना ग्रुप में नहीं कर सकेगा कोई ADD

रविवार, 9 दिसंबर 2018 (17:25 IST)
आपकी बिना इजाजत के आपको कोई WhatsApp ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा। केंद्र सरकार ने लोगों की निजता को ध्यान में रखते हुए WhatsApp से एक नया फीचर लाने का निर्देश दिया है।
 
 
खबरों के अनुसार इस ताजा निर्देश में कहा गया है WhatsApp यूजर को किसी भी ग्रुप में एड करने से पहले उनकी अनुमति लेना आवश्यक होगी। पिछले दिनों कुछ सरकारी एजेंसियों को यूजर्स से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई बार उनकी मर्जी के खिलाफ WhatsApp ग्रुप्स में जोड़ दिया जाता है।
 
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक WhatsApp ने अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए बताया कि ग्रुप एडमिन की फोनबुक में उस यूजर का नंबर Save होना चाहिए और अगर यूजर 2 बार ग्रुप से बाहर (Exit) निकलता है, तो उसे तीसरी बार जोड़ा नहीं जा सकता है।
 
हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि यूजर के 2 बार ग्रुप छोड़ने के बाद भी कोई दूसरा एडमिन उसे वापस उस ग्रुप में जोड़ लेता है। इतना ही नहीं, यूजर को दूसरे नंबर से बनाए गए नए ग्रुप में एड कर लेने का प्रयास भी किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी