आ गई व्हाट सिम, नहीं लगेगा इंटरनेट चार्ज!

इटली की एक कंपनी ने वॉटसिम को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सिम में व्हाट्‍सएप यूजर्स को एक ऐसी सुविधा दी है, जिससे वे 150 देशों में यात्रा के दौरान फ्री व्हाट्‍सएप प्रयोग कर सकेंगे। इस अनोखी व्हाट्सएप ओनली सिम को इटालियन कंपनी जीरो मोबाइल लेकर आई है।

इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके तहत यात्रा के दौरान दूसरे नेटवर्क सर्किल में जाने अथवा विदेश में जाकर व्हाट्सएप यूज करने पर रोमिंग चार्ज नहीं लगता। खबरों के अनुसार  व्हाट सिम के तहत व्हाट्सएप यूज करने पर इंटरनेट का उसके स्थायी सर्किल की तरह चार्ज लगता है।
अगले पन्ने पर, कितनी कीमत है व्हाट सिम की...

इस व्हाट्सएप ओनली सिम की कीमत 10 यूरो (लगभग 714 रुपए) रखी गई है। इसके तहत 5 यूरो (लगभग 350 रुपए) तक की वेल्यू के टेक्सट मैसेज एक साल तक के बिलकुल फ्री में कर सकते हैं। यह सिम दूसरे सर्किल समेत दुनिया के 150 देशों में काम करती है। इस सिम को व्हॉटसिम की वेबसाइट से ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी किया गया है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें