अपने अजब-गजब स्टाइल का मुरीद बनाने वाले गंगनम स्टाइल गाने से शायद ही कोई अनजान होगा। क्रिस गेल, विराट कोहली के साथ ही दुनिया की कई हस्तियों को अपनी धुन पर नचाने वाले कोरियाई गायक साइ के विश्वप्रसिद्ध गाने गंगनम स्टाइल ने धमाका कर दिया था। इस बार इस गाने ने वह कारनामा कर दिया जिससे यूट्यूब के भी पसीने छुट गए।
इस वीडियो को अब तक इतने व्यू मिल चुके हैं कि यू्ट्यूब की गिनती ही खत्म हो गई। हैरत की बात यह है कि उसके पास ये दिखाने के लिए काउंटर ही नहीं बचे कि इसे कितनी बार देखा जा चुका है। यूट्यूब ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया के गायक साइ की घुड़सवारी करने जैसे नृत्य के साथ अपना जो वीडियो 2012 में अपलोड किया था, इस हफ्ते अपने अधिकतम पर जा पहुंचा है। यूट्यूब के मुताबिक इस वीडियो को देखने के लिए अब तक 215 करोड़ लोग आ चुके हैं।
दुनिया भर को वीडियो दिखाने वाली इस सोशल साइट का काउंटर 32 बिट इंटिगर से बनाया था। इसका मतलब हुआ कि इसमें अधिकतम 2 अरब 14 करोड़, 74 लाख से थोड़े ही ज्यादा की संख्या दिख सकती है। इसके आगे का अंक नहीं दिखेगा।
यूट्यूब ने इस पर कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई वीडियो 32 बिट इंटिगर से ज्यादा बार देखा जाएगा। लेकिन अब गूगल के इंजीनियरों ने इसमें 64 बिट इंटिगर लगा दिया है और अब यह वीडियो 9,223,372,036,854,775,808 की गिनती दिखा सकता है। दरअसल इसके बावजूद अपने इस महा रिकॉर्ड के बारे साइ की प्रतिक्रिया अभी बाकी है। (एजेंसियां)