यू-ट्यूब पर प्रतिबंध

दो साल पहले पाकिस्तान में यू-ट्यूब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन दो साल के बाद भी पाकिस्तान सरकार यू-ट्यूब पर बैन हटाने के मूड में नजर नहीं आ रही है।

पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान में यू-ट्यूब पर प्रतिबंध अनिश्चतकाल के लिए लगा दिया गया है। पाकिस्‍तान में अप्रिय कंटेंट को फिल्‍टर करने में एक्‍सपर्ट्स अब तक असफल रहे हैं।
 
पाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक अप्रिय कंटेंट को फिल्‍टर करने के लिए फिलहाल कोई टूल नहीं इसलिए यूट्यूब को ब्‍लॉक किया गया है और यह अनिश्चितकाल तक ऐसे ही रहेगा। 
 
सितंबर 2012 में पाकिस्‍तान में यूट्यूब को बैन किया गया था, जब इस पर आए ‘इननोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ फिल्‍म की वजह से पूरी दुनिया में विशेषकर मुस्लिम देशों में विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई थी। उस वक्‍त पाकिस्‍तान के सुप्रीमकोर्ट ने यह आदेश दिया था कि यूट्यूब पर प्रतिबंध लगा रहेगा जब तक कि ऐसे सभी अप्रिय कंटेंट को ब्‍लॉक न कर दिया जाए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें