आधार कार्ड है दुनिया का सबसे सस्ता आईडी कार्ड

नई दिल्ली। किफायती और अत्याधुनिक तकनीकियों में निवेश के लिए आईटी कंपनियों की सराहना करते हुए डेइटी सचिव आरएस शर्मा ने कहा है कि इस तरह के अभिनव प्रयोगों से यूआईडीएआई परियोजना के तहत दुनिया का सबसे सस्ता आईडी-कार्ड तैयार करने में मदद मिली है जिसमें एक व्यक्ति के लिए कार्ड की लागत 100 रुपए है।

यहां इंडियासॉफ्ट (इंडिया आईटी शो) में शर्मा ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी अपनाने वालों एवं समाधान उपलब्ध कराने वालों को बहुत किफायती लागत पर अत्याधुनिक आईटी प्रौद्योगिकियों की पेशकश करता है। उन्होंने कहा कि  यूआईडीएआई के तहत एक व्यक्ति के लिए कार्ड की लागत दुनिया में सबसे कम है। ब्रिटेन में इसी तरह के आईडी कार्यक्रम में लागत प्रति व्यक्ति 150 पौंड है, जबकि भारत में यह केवल 100 रुपए है और परियोजना पूरी होने तक यह और सस्ती हो सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें