Ahmedabad and Puri Rath Yatra: आजकल इंदौर, कोलकाता सहित कई जगह पर जगन्नाथ यात्रा का आयोजन होने लाग है परंतु ओड़िसा के पुरी में और गुजरात के अहमदाबाद में बहुत समय से इस यात्रा का आयोजन होता रहा है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को यह यात्रा निकाली जाती है। आओ जानते हैं दोनों जगह की यात्रा में क्या है खास अंतर।
1. पुरी में ही जगन्नाथ का मुख्य और प्राचीन मंदिर है, जबकि अहमदाबाद में ऐसा नहीं है। रथयात्रा तो पुरी से ही जुड़ी हुई है जिसका प्रचलन बाद में अन्य शहरों में होता गया और जिसमें अहमदाबाद की रथयात्रा को लोकप्रियता मिली।
3. पुरी में यात्रा करीब 3 से 4 किलोमीटर का सफर करती हुई गुंडीचा मंदिर पहुंचकर वहीं पर 9 दिन रहने के बाद 10वें दिन यानी एकादशी के दिन लौटती है, जबकि अहमदाबाद में यात्रा का मार्ग करीब 18 किलोमीटर लंबा है। यह यात्रा रणछोरदास मंदिर जाकर एक ही दिन में लौट आती है।