Bagalamukhi Jayanti 2024: बगलामुखी जयंती प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह जयंती 15 मई को रहेगी। कुछ लोग 14 मई को मनाएंगे तो कुछ लोग उनयातिथि के अनुसार 14 मई को यह जयंती मनाएंगे। यदि आप बगलामुखी देवी की की साधना करना चाहते हैं तो जानिए कि कैसे करें उनकी सधना।
साधना के नियम : मां बगलामुखी को तांत्रिकों की देवी माना हैं, परंतु सामान्यजन भी इनकी पूजा अर्चना कर सकते हैं। इस महाविद्या की उपासना या साधना रात्रि काल में करने से विशेष सिद्धि की प्राप्ति होती है। बगलामुखी की साधना में पवित्रता, नियम और शौचादि का ध्यान रखना जरूरी है। इस साधना को किसी जानकार से पूछकर या जानकर ही करना चाहिए। कुछ लोग आकर्षण, मारण तथा स्तंभन कर्म आदि तामसी प्रवृति से संबंधित कर्म भी करते हैं जोकि उचित नहीं माने जाते हैं।
बगलामुखी का मंत्र :
1. हल्दी या पीले कांच की माला से आठ माला 'ऊँ ह्नीं बगुलामुखी देव्यै ह्नीं ओम नम:'