live : जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (09:57 IST)
live updates : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में तीसरे और अंतिम चरण के तहत 7 जिलों की 40 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है। 8 अक्टूबर मतगणना के बाद आएंगे चुनाव परिणाम। पल पल की जानकारी...


11:54 AM, 1st Oct
-जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान। 
-बांदीपोरा में 26.14 फीसदी, बारामूला में 19.57 फीसदी, कठुआ में 28.63 फीसदी, कुपवाड़ा में 24.41 फीसदी, अखनूर में 32.55 फीसदी, सांबा में 31.29 फीसदी वोट डाले गए। 

09:55 AM, 1st Oct
-जम्मू कश्मीर में सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान। बांदीपोरा में पहले 2 घंटे में 10.45 प्रतिशत मतदान। बारामूला में 7.38 फीसदी वोटिंग। 
-उधमपुर में 14.23, कठुआ में 13.09, कुपवाड़ा में 11.27 और जम्मू 11.46 में प्रतिशत वोटिंग। 

07:57 AM, 1st Oct
-डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने किया मतदान।  
-जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने भी डाला वोट। 
-पूर्व मुख्यमंत्री ताराचंद, मुजफ्फर हुसैन बेग, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह राणा और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला समेत कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला इसी चरण में होगा। 

07:33 AM, 1st Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।

07:32 AM, 1st Oct
-जम्मू के 4 जिलों की 24 और कश्मीर के 3 जिलों की 16 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी। शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट। आखिरी चरण में 415 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। 
-जम्मू, कठुआ, उधमपुर, सांबा, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में वोटिंग का उत्साह।
-8 अक्टूबर मतगणना के बाद आएंगे चुनाव परिणाम।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी