जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (08:46 IST)
Jammu Kashmir elections : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 26 सीट के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर भाजपा अध्‍यक्ष रविंद्र रैना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सहित कुल 239 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं, 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। आज जम्मू के तीन और कश्मीर के भी तीन जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं।

उमर अब्दुल्ला बड़गाम और गांदरबल से चुनाव मैदान में है। इस चरण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर है। कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं । वह वहां 2014 में विजयी हुए थे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गजों ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है। 
 
निर्वाचन आयोग ने इन क्षेत्रों में 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1,056 मतदान केंद्र जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 2,446 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 
 
भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों के आसपास पुलिस, सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में श्रीनगर के 93, बडगाम से 46, राजौरी से 34, पुंछ से 25, गांदरबल से 21 और रियासी से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo : Suresh S Duggar 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी