JK Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 29 और उम्मीदवारों की सूची नई दिल्ली में जारी की। इसके साथ ही पार्टी अब तक 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा ने देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) को नगरोटा विधानसभा सीट से और सतीश शर्मा को बिलावर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बिलावर का प्रतिनिधित्व 2014 में हुए आखिरी विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने किया था।
श्री माता वैष्णोदेवी सीट से बलदेव राज शर्मा मैदान में : पार्टी ने सोमवार को जारी की सूची में एक बदलाव किया है। उसने श्री माता वैष्णोदेवी सीट से रोहित दुबे के स्थान पर बलदेव राज शर्मा को मैदान में उतारा है और बाकी प्रत्याशियों में कोई बदलाव नहीं है। भाजपा की ताजा सूची में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार हैं।
नौशेरा के लिए कोई उम्मीदवार नहीं : भाजपा ने अभी तक नौशेरा के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है जिसका प्रतिनिधित्व 2014 में उसके मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने किया था। उसने गांधीनगर से भी कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जहां से पिछले चुनाव में उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता निर्वाचित हुए थे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होगा।(भाषा)