जम्मू-कश्मीर चुनाव : कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, कर्रा को सेंट्रल शालटेंग से टिकट

सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (22:38 IST)
Jammu and Kashmir elections Congress list : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा गया है।
 
यह सूची कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां हुई बैठक के तुरंत बाद जारी की गई जिसमें चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी यह चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में लड़ रही है।
 
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कर्रा के अलावा, पार्टी ने रियासी से मुमताज खान, माता वैष्णो देवी से भूपेन्द्र जामवाल, राजौरी (एसटी) से इफ्तिखार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा है।
 
इन निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चरण के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। पार्टी अब तक कुल 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, कर्रा, जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा, सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेता यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में बैठक में शामिल हुए।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है और वे क्रमशः 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है।
 
बैठक के बाद कर्रा ने संवाददाताओं से कहा कि कल स्क्रीनिंग कमेटी की जो बैठक हुई, उसमें करीब चार से साढ़े चार घंटे तक दूसरे चरण और तीसरे चरण पर चर्चा हुई। दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही हमारा जोर दूसरे चरण पर था। आज भी हमने दूसरे चरण के साथ-साथ तीसरे चरण पर भी चर्चा की।’’
 
उन्होंने बताया कि सीईसी की बैठक में दूसरे चरण की छह सीटों और तीसरे चरण की 40 में से 23 सीटों पर चर्चा हुई। कर्रा ने कहा कि दूसरे चरण की सीटें तय हो गई हैं, केवल एक सीट को छोड़कर जिसके लिए सीईसी ने कुछ जानकारी मांगी है, जो हम उन्हें आज शाम तक उपलब्ध करा देंगे।
 
उन्होंने कहा कि जहां तक ​​तीसरे चरण की 23 सीटों का सवाल है, उन्होंने पांच या छह सीटों के लिए और जानकारी मांगी है, लेकिन हमने उनसे अनुरोध किया है कि सीईसी को दोबारा बुलाने के बजाय... हम इसे (पार्टी) अध्यक्ष के कार्यालय को भेज देंगे और अध्यक्ष के पास यह विशेषाधिकार है कि वे स्वयं निर्णय लें।
ALSO READ: Jammu Kashmir Election : पहले चरण के लिए 219 उम्मीदवारों में सिर्फ 9 महिलाएं मैदान में
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने आज 29 सीटों पर चर्चा की, जिसमें से हमने 23 सीटों पर अंतिम निर्णय ले लिया है, लेकिन इस समय हम केवल दूसरे चरण के लिए नामों की घोषणा कर रहे हैं। पिछले सप्ताह कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
 
जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों - 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर - में होंगे जिसके बाद आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी