Amit Shah in Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को मेंढर (जम्मू-कश्मीर) में कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से डरता है और इसलिए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर शांति है। शाह ने केंद्रशासित प्रदेश में पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुर्तजा खान के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे : उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे, लेकिन अब पाकिस्तान मोदी से डरता है। वे गोलीबारी करने की हिम्मत नहीं करेंगे। लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भाजपा नेता जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर आए हैं और उनका पुंछ के सुरनकोट, राजौरी जिले के थाना मंडी एवं राजौरी तथा जम्मू जिले के अखनूर में 4 और चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पहली बार : अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को 2 केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पहली बार हो हो रहा है। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।(भाषा)