पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC के पास मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 जुलाई 2025 (09:18 IST)
Poonch news in hindi : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सेना के जवानों ने रोका और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया।
 
अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को देखा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि पुंछ सेक्टर के जनरल इलाके में बाड़ के पास सैनिकों ने 2 संदिग्धों की गतिविधि देखी है। इस बीच गोलीबारी भी हुई। आतंकियों के तलाश के लिए सैन्य ऑपरेशन जारी है।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी