ट्रंप ने दिए संकेत, भारत पर लगेगा 20 से 25 फीसदी टैरिफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 जुलाई 2025 (08:14 IST)
Trump Tariff : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अपना दोस्त बताते हुए उस पर 20 से 25 फीसदी टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि भारत ने किसी भी अन्य देश की तुलना में ज्यादा टैरिफ वसूला है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ चुकाने वाला है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील अभी संपन्न नहीं हुई है। भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ वसूले हैं।
 
गौरतलब है कि भारत समेत कई देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं। सिंतबर तक दोनों देश व्यापक समझौते को मंगूरी दे सकते हैं।
 
हालांकि ट्रंप ने 1 अगस्त से टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। जिन देशों ने अमेरिका के साथ अलग से ट्रेड डील पर बातचीत नहीं की है, उनसे अमेरिका 15 से 20 प्रतिशत तक आयात शुल्क (टैरिफ) वसूल सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि भारत पर कितना टैरिफ लगेगा। 
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी