यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ चुकाने वाला है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया।
हालांकि ट्रंप ने 1 अगस्त से टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। जिन देशों ने अमेरिका के साथ अलग से ट्रेड डील पर बातचीत नहीं की है, उनसे अमेरिका 15 से 20 प्रतिशत तक आयात शुल्क (टैरिफ) वसूल सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि भारत पर कितना टैरिफ लगेगा।