60 से 99 प्रतिशत के बीच कम वर्षा दर्ज : आंकड़े कहते हैं कि इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्टेशनों पर 60 से 99 प्रतिशत के बीच कम वर्षा दर्ज की गई है। बारिश की कमी से जूझ रहे इलाकों की भी अजीब दास्तान है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 82 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले 2 महीनों के दौरान सबसे अधिक 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
कुलगाम, बडगाम और पुंछ में 90 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है जबकि अनंतनाग, किश्तवाड़, पुलवामा और उधमपुर में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार बारामुल्ला, गंदरबल और रामबन में 70 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है।