पहाड़ों पर बर्फबारी के बावजूद जम्‍मू कश्‍मीर में 72 प्रतिशत बारिश की कमी

सुरेश एस डुग्गर

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (11:04 IST)
Lack of rain in Jammu and Kashmir : पिछले 2 सप्ताह से ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी के बावजूद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बारिश (rain) की कमी जारी है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर से 4 दिसंबर तक बारिश की कमी 72 प्रतिशत तक हो गई है। उपलब्ध विवरण के अनुसार मौसम विभाग द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों से पता चला है कि 70.5 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 महीनों की अवधि के दौरान केवल 19.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।ALSO READ: Weather Updates: कश्‍मीर में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, दिल्‍ली एनसीआर में झुलसा देने वाली गर्मी
 
60 से 99 प्रतिशत के बीच कम वर्षा दर्ज : आंकड़े कहते हैं कि इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्टेशनों पर 60 से 99 प्रतिशत के बीच कम वर्षा दर्ज की गई है। बारिश की कमी से जूझ रहे इलाकों की भी अजीब दास्‍तान है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 82 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले 2 महीनों के दौरान सबसे अधिक 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
 
सांबा में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज : आंकड़े बताते हैं कि जम्‍मू संभाग का सांबा एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है जबकि सामान्य वर्षा 18.1 मिमी है, यहां 47 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो इस अवधि के दौरान 160 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।ALSO READ: कश्मीर में हुई बर्फबारी, दिल्ली से अधिक ठंडा इंदौर!
 
कुलगाम, बडगाम और पुंछ में 90 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है जबकि अनंतनाग, किश्तवाड़, पुलवामा और उधमपुर में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार बारामुल्ला, गंदरबल और रामबन में 70 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी