सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान जवान की मौत : श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट मे कहा, कुपवाड़ा जिले में ड्यूटी निभाते समय बहादुर हवलदार इकबाल अली के सर्वोच्च बलिदान का चिनार कोर सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।