J&K: अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (18:00 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में सोशल मीडिया (social media) पर कथित रूप से अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में मंगलवार को एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए सामग्री पोस्ट करने वाले एक नाबालिग के खिलाफ चटरू पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई।

ALSO READ: निर्वासन दिवस : मुस्लिम पड़ोसी बोले, हम कश्मीरी पंडितों को कभी नहीं भूले
 
अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस साइबर सेल सभी सोशल मीडिया गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और साइबर कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कि सिर्फ 2 से 3 छात्र थे, जो नारेबाजी कर रहे थे। कक्षाएं और परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी