कश्मीर के अवंतिपोरा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान जख्मी

सुरेश एस डुग्गर

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (08:14 IST)
जम्मू। दक्षिणी कश्मीर के अवंतिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। सेना के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवंतिपोरा के पदगमपोरा इलाके में रूटीन चेकिंग के दौरान संयुक्त गश्त में शामिल जवानों पर जब आतंकियों ने अचानक हमला बोला तो सेना के दो जवान जख्मी हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है।
 
तत्काल सैनिकों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकी मारा गया। उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी