Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 23 मार्च 2025 (23:26 IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा सांगला के पास सरबारा में संयुक्त अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि तीन एके असॉल्ट राइफल, 23 मैगजीन, 922 राउंड, सात ग्रेनेड, चार ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’, एक घड़ीनुमा टाइमर मैकेनिज्म, 19 डेटोनेटर, तीन मीटर कॉर्टेक्स, एक चार इंच का सिलेंडर, एक कॉम्बैट ड्रेस, 10 सेंटीमीटर का सेफ्टी फ्यूज और 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
ALSO READ: कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने आईईडी, ग्रेनेड, डेटोनेटर, टाइमर डिवाइस, कॉर्टेक्स और सेफ्टी फ्यूज को मौके पर ही नष्ट कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तारी नहीं किया गया। भाषा Edited by : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी