अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा सांगला के पास सरबारा में संयुक्त अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि तीन एके असॉल्ट राइफल, 23 मैगजीन, 922 राउंड, सात ग्रेनेड, चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक घड़ीनुमा टाइमर मैकेनिज्म, 19 डेटोनेटर, तीन मीटर कॉर्टेक्स, एक चार इंच का सिलेंडर, एक कॉम्बैट ड्रेस, 10 सेंटीमीटर का सेफ्टी फ्यूज और 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने आईईडी, ग्रेनेड, डेटोनेटर, टाइमर डिवाइस, कॉर्टेक्स और सेफ्टी फ्यूज को मौके पर ही नष्ट कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तारी नहीं किया गया। भाषा Edited by : Sudhir Sharma