Opposition to the ropeway project: कटरा (Katra) में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल जांच की, वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में प्रस्तावित रोपवे परियोजना (ropeway project) के खिलाफ मंगलवार को 7वें दिन भी माता वैष्णो देवी का आधार शिविर कटरा बंद रहा।
श्राइन बोर्ड की है रोपवे स्थापित करने की योजना : पिछले महीने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के वास्ते रोपवे स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी। कई लोगों के लिए गुफा मंदिर तक 13 किलोमीटर लंबे रास्ते पर चढ़ना चुनौतीपूर्ण होता है।(भाषा)