श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनियमितताओं के आरोपों के चलते शुक्रवार को पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द कर दी और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर के जरिए बताया कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द की जा रही है और भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है ताकि दोषियों को जल्द न्याय कटघरे में लाया जा सके।
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 4 जून को जारी नतीजों में 1,200 सफल प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इस परीक्षा में 97 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। असफल उम्मीदवारों ने नतीजे घोषित होने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया था।(भाषा)