Omar abdullah oath taking ceremony : उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ 5 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। हालांकि कांग्रेस के एक भी विधायक ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली। इस पर पार्टी का कहना कि उसने नवगठित जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किए जाने से नाखुश है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम इससे नाखुश हैं, इसलिए हम फिलहाल मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो रहे हैं। पार्टी जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके अलावा 5 मंत्रियों सुरिंदर चौधरी, सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा और सतीश शर्मा ने भी पद की शपथ ली।