उमर सरकार में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस, क्या है नाराजगी की वजह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (13:03 IST)
Omar abdullah oath taking ceremony : उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ 5 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। हालांकि कांग्रेस के एक भी विधायक ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली। इस पर पार्टी का कहना कि उसने नवगठित जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किए जाने से नाखुश है।
 
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारीक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जनसभाओं में बार-बार इसका वादा किया है। ALSO READ: उमर अब्दुल्ला ने मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली, रवींद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम
 
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम इससे नाखुश हैं, इसलिए हम फिलहाल मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो रहे हैं। पार्टी जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
 

आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जम्मू-कश्मीर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/U9D7wsdFPM

— Congress (@INCIndia) October 16, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके अलावा 5 मंत्रियों सुरिंदर चौधरी, सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा और सतीश शर्मा ने भी पद की शपथ ली।
 
नौशेरा में जम्मू कश्मीर भाजपा प्रमुख रवींद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाकर उमर अब्दुल्ला ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी