हर दिशा से विजय का संदेश सुनना है तो गीता का यह श्लोक पढ़ें

यह सवाल स्वयं श्रीकृष्ण से पुराणों में विविध चरित्रों के मुख से पूछा गया है कि हर परिस्थिति में, हर दिशा से विजय का समाचार लाने वाला कृष्ण मंत्र कौन सा है? श्री कृष्ण कहते हैं, जीवन में आने वाली विपरीत परिस्थितियों में विजय प्राप्त करने के लिए श्रीमद्भगवद्गीता के इस श्लोक को पढ़ना चाहिए-
 
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।

ALSO READ: इस मंत्र से होगी श्रीकृष्ण जैसी सुंदर संतान

ALSO READ: सभी व्रतों में सर्वोत्तम है जन्माष्टमी, जानिए महत्व और मुहूर्त

ALSO READ: इस मंत्र से मिलेगा कान्हा जैसा सलोना वर... जन्माष्टमी पर जरूर पढ़ें


 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें