Shri krishna janmashtami 2023 date time: इस बार जन्माष्टमी को लेकर भ्रम है। 6 सितंबर या 7 सितंबर को 2023 कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। हालांकि जन्माष्टमी कभी भी मनाई जाए उसकी पूजा अष्टमी के आठवें मुहूर्त में होती है। आठवां मुहूर्त यदि दिन में है तो फिर रात्रि में निशीथ काल में पूजा की जाती है क्योंकि श्रीकृष्ण का जन्म रात में हुआ था। आओ जानते हैं कि निशीथ काल मुहूर्त कब है।
निशीथ पूजा मुहूर्त : 7 सितंबर को रात्रि 11:56:25 से 12:42:09 तक।
अवधि : 0 घंटे 45 मिनट
जन्माष्टमी पारणा मुहूर्त : अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 06:01:46 के बाद।