हनुमान चालीसा पाठ करने का तरीका विधि:- (Method Vidhi tarika of reciting Hanuman Chalisa):
1. शुद्धता: हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान ब्रह्मचर्य, पवित्रता, शुद्धता, साफ सफाई का ध्यान रखें। स्नान आदि से निवृत्त होकर पाठ करें।
2. स्थान : हनुमान चालीसा एक पवित्र जगह पर बैठकर ही करना चाहिए।
3. वस्त्र : पाठ के दौरान सिर्फ एक वस्त्र पहनकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।
8. समय : हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए समय निर्धारित करना चाहिए।
9. मध्यम स्वर : पाठ ऊंचे या एकदम नीचे स्वर में अशुद्ध उच्चारण के साथ न करें। मध्यम स्वर में पाठ करें।
10. प्रसादम: पाठ करने के बाद आरती करें और फिर प्रसाद वितरण करें।
100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। सौ बार नहीं कर सको तो 11 बार करो। 11 बार न हो तो 9 बार करो। 9 बार नहीं कर सको तो 7 बार करो। 7 बार न कर सको तो 5 बार करो और 5 बार न कर सको तो 3 बार करो और 3 बार भी नहीं कर सकते हो तो 1 बार प्रतिदिन करो।