अत्यंत शुभ राजयोग हैं मंगलवार की हनुमान जयंती पर

चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 11 अप्रैल 2017 मंगलवार को हनुमान जयंती का पर्व है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव चित्रा नक्षत्र राजयोग में मनाया जा रहा है। यह अत्यंत शुभ योग है। शुभ राजयोग और मंगलवार के दिन हनुमान जयंती होने के कारण इसे विशेष प्रभावकारी माना जा रहा है। नक्षत्रों में चित्रा नक्षत्र मंगलकारी है।

ALSO READ: हनुमान जयंती पर आपकी राशि के लिए कौन सी उपासना शुभ है....
 
मंगलवार हनुमान जी का प्रिय दिवस है और इस दिन उनका जन्मोत्सव आने से दिन की शुभता और बढ़ गई है। इस शुभ योग के मायने शास्त्र में यह है कि हर पूजा का सामान्य से 11 गुना लाभ मिलेगा। एक छोटा सा मंत्र भी असरकारी होगा और बड़े अनुष्ठान भी शुभता के साथ प्रतिफलित होंगे।

ALSO READ: जानिए, कौन सी 10 समस्याओं से रक्षा करते हैं हनुमानजी
 
बजरंगबली अमर और चिरंजीवी है। इनकी भक्ति करने से मनुष्य को शक्ति, बुद्धि और आरोग्य प्राप्त होता है। अपनी हर कामना पूरी करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव शुभ अवसर है। इस दिन ग्रहों की स्थिति भी अनुकूल है और दिन पर किसी तरह की बाधा भी नहीं है। 

ALSO READ: हनुमानजी देंगे चमकदार सफलता, आजमाएं 2 खास उपाय...

वेबदुनिया पर पढ़ें