* हनुमान जयंती पर या मंगलवार अथवा शनिवार के दिन एक नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाएं। उस नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रों का जप करें। हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें। इसके बाद हनुमान जी का पूजन करें। पूजन के बाद यह अभिमंत्रित नींबू घर पर किसी पवित्र स्थान पर रखें। आप को विश्वास नहीं होगा कि हर तरफ से शुभ समाचार आने लगेंगे और सफलता के मार्ग प्रशस्त होने लगेंगे।