कैसे करें बजरंग बली की उपासना, पढ़ें 7 बातें

हनुमान को बल, बुद्धि, विद्या, शौर्य और निर्भयता का प्रतीक माना जाता है। संकटकाल में हनुमानजी का ही स्मरण किया जाता है। वह संकटमोचन कहलाते हैं। कैसे करें बजरंग बली की उपासना, पढ़ें 7 बातें ... 
 
* मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय के समय नहाकर श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें। 
 
* मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती की सुबह तांबे के लोटे में जल व सिंदूर मिश्रित कर श्री हनुमानजी को अर्पित करें। 
ALSO READ: श्री हनुमान जयंती पर पढ़ें संकट से बचने के 9 अचूक मंत्र
 
* हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान यंत्र को सिद्ध कर लाल धागे में धारण करें, बाद में हर मंगलवार इसका विधिवत पूजन करें। 
 
*   हनुमान जयंती के दिन से लगातार 10 मंगलवार तक श्री हनुमान को गुड़ का भोग लगाएं। 
 
*  हनुमान जयंती के दिन से आरंभ कर हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
 
ALSO READ: हर मंगलवार पढ़ें रामभक्त हनुमान के 108 चमत्कारी नाम
 
* हनुमान जयंती के दिन सेलगातार 10 मंगलवार तक श्री हनुमान के मंदिर में जाकर केले का प्रसाद चढ़ाएं। 
 
* चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर श्री हनुमान को अर्पित करें। यह उपाय हनुमान जयंती के दिन व मंगलवार के दिन करने से शीघ्र सफलता मिलती है। 

ALSO READ: श्री हनुमान चालीसा : हिन्दी अर्थ सहित
 

वेबदुनिया पर पढ़ें