हनुमान जयंती के 7 ऐसे उपाय जो आपने कभी नहीं सुने होंगे

हनुमान जयंती के उपाय विशेष फल प्रदान करते हैं। हनुमान जयंती का दिन हनुमानजी की विशेष पूजा का दिन है। यह उपाय हनुमान जयंती से आरंभ कर प्रति मंगलवार को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस युग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह उपाय  अवश्य आजमाएं- 
 
* मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा हनुमान जयंती के दिन और बाद में महीने में किसी भी एक मंगलवार को  करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
 
* हनुमान जयंती पर और बाद में साल में एक बार किसी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।
 
ALSO READ: हनुमान जयंती पर किस कामना के लिए पवनपुत्र को क्या चढ़ाएं....
 
* 'ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:' मंत्र का एक माला जाप हनुमान जयंती व मंगलवार को करना शुभ होता है।
 
* 5 देसी घी के रोट का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
 
* व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
 
* हनुमान जयंती पर मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।

ALSO READ: 5 सबसे सरल उपाय, हनुमान जयंती के दिन अवश्य आजमाएं
 
* तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

ALSO READ: हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रसन्न करते हैं यह दो प्रसाद

वेबदुनिया पर पढ़ें