रांची। झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की सहयोगी रही ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसे मिलाकर राज्य में अब आगामी चुनावों में उसने कुल 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।
आजसू ने शुक्रवार को जिन 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, उनमें मंझगांव से नन्दलाल बिरुवा, मांडर से हेमलता उरांव, पोटका से बुलूरानी सिंह, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, हटिया से भरतकाशी साहू और घाटशिला से प्रदीप बालमुचू शामिल हैं।
आजसू इन चुनावों में भाजपा से 81 सीटों में से कम से कम 17 सीटों की लगातार मांग करती रही है, लेकिन भाजपा उसे सिर्फ 9 सीटें देने की इच्छा जता चुकी है, जिसके चलते दोनों पार्टियां अब तक एक साथ नहीं आ सकी हैं।