कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप BJP के लिए करेंगे प्रचार, हिन्दी को लेकर अजय देवगन से Twitter पर लिया था पंगा

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (16:55 IST)
बेंगलुरु। किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के नाम से लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की बुधवार को घोषणा की, लेकिन स्पष्ट किया कि वे न तो राजनीति में आ रहे हैं और न ही 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। बोम्मई ने अभिनेता के साथ प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सुदीप भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
 
सुदीप ने कहा कि मैं यहां बसवराज बोम्मई का समर्थन करने आया हूं, जिन्हें मैं मामा कह कर पुकारता हूं। बोम्मई मामा मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे थे।’’
 
बोम्मई ने कहा कि सुदीप ने यह घोषणा की थी कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे, जिसका मतलब है कि वह भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि सुदीप किसी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं। वह मेरा और मेरी पार्टी का समर्थन करने आए हैं।
 
हालांकि, बोम्मई के साथ बहुत करीबी पारिवारिक संबंध रखने वाले सुदीप ने कहा, ‘‘...मैं अकेला हूं और मैं सभी स्थानों पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।’’ बोम्मई ने कहा कि सुदीप के समर्थन ने भाजपा के चुनाव प्रचार को बड़ी मजबूती दी है।
 
सुदीप (49) ने कन्नड़ सिनेमा के अलावा हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म में भी काम किया है। सुदीप को ‘स्वाति मुथु’, ‘केम्पे गौड़ा’, ‘ऐगा’ और ‘पलिवन’ जैसी फिल्म में अभिनय के लिए जाना जाता है।
 
अजय देवगन से छिड़ी थी ट्‍विटर वॉर : कुछ समय पहले अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हिन्दी को लेकर ट्विटर वॉर हो गई थी। किच्चा ने लिखा था कि हिन्दी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। इस पर अजय का कहना था कि यदि हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिन्दी में डब क्यों करते हैं? इसके बाद इस पर लंब बहस छिड़ गई थी। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी