Karnataka Elections: कांग्रेस ने लगाया शाह पर धमकी देने का आरोप, कहा- निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे मामला

बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (14:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि वे धमकी दे रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि कांग्रेस शाह के बयान से जुड़ा मुद्दा निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वे दंगों की चपेट में रहेगा। शाह ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास 'रिवर्स गियर' में चला जाएगा।
 
रमेश ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह खुलेआम धमकाने वाला बयान है। भारत के प्रथम गृहमंत्री (सरदार पटेल) ने जिस संगठन को प्रतिबंधित किया था, उससे संबंध रखने वाले मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान धमकियां दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी हार निश्चित नजर आ रही है।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा चुनाव हार रही है। कांग्रेस नेतृत्व के चुनाव प्रचार को लेकर जनता की प्रतिक्रिया शानदार रही है। यही बात अमित शाह की '4-आई रणनीति: इन्सल्ट, इनफ्लेम, इन्साइट एंड इन्टीमिडेट' (अपमानित करना, भड़काना, उकसाना और धमकाना) का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हम इस विषय को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाने जा रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी