उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक चुनाव में जीत के दावा बजरंग दल पर प्रतिबंध संबंधी ऐलान के बाद कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली चुनावी मुद्दा बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैलियों में जय बजरंग बली का नारा लगा रहे हैं। उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा था कि राम को ताले में बंद करने के बाद कांग्रेस अब बजरंगबली को ताले में बंद करने की तैयारी में।
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा कि परामर्श के अनुरूप, उसे रैलियों में मोदी द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं का नाम लिए जाने पर रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस ने यह भी जानना चाहा कि गोवा में भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर द्वारा श्रीराम सेना पर पाबंदी लगाया जाना क्या भगवान राम का अपमान था या भाजपा द्वारा शिवसेना को धोखा दिया जाना क्या भगवान शिव का अपमान है?