नई दिल्ली। Karnataka Chief Minister : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Government Formation) में कांग्रेस (Congress) ने बहुमत तो हासिल कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री चुनने की जद्दोजहद कम नहीं हुई है। खबरों के अनुसार आलाकमान ने डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के सामने 2 प्रस्ताव रखे थे लेकिन वे राजी नहीं हुए। खबरें ये भी हैं कि बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गई हैं।
रविवार को बेंगलुरु में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे और दो अन्य केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने नए विधायकों की बैठक में विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी थी। विधायक दल की बैठक में एक पंक्ति के प्रस्ताव में नए नेता के नाम का फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया था।
मुलाकातें और मान मनौव्वल : मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदरों पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज दिल्ली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग बैठकें कीं। खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कर्नाटक के नए नेता की गुत्थी सुलझाने के लिए पिछले 3 दिन से लगातार बैठकें कर रहे है और मान-मनौव्वल की जा रही है।